Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedक्राइमचौकीपुर गांव के बगीचे से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका...

चौकीपुर गांव के बगीचे से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

भोजपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत चौकीपुर गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बगीचे से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान स्व. चंद्रदेव पासवान के पुत्र बैजू कुमार पासवान के रूप में हुई है। बैजू बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में छुट्टी पर अपने गांव लौटा था।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/culvert-built-without-approach-road-scam-worth-crores-exposed/

ग्रामीणों के अनुसार, बैजू का शव सुबह बगीचे में देखा गया। उसके शरीर पर दाहिनी छाती और ललाट पर गहरे चोट के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या मारपीट कर की गई है। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/double-murder-due-to-land-dispute-in-siwan-husband-and-wife-killed-daughter-seriously-injured/

सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी प्रभारी चंचल कुमार मेहता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

इस सनसनीखेज वारदात ने गांव सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments