अमेठी में सड़क किनारे मिला चौकीदार का शव, इलाके में सनसनी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अमेठी में सड़क किनारे मिला चौकीदार का शव, इलाके में सनसनी

अमेठी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) गौरीगंज थाना क्षेत्र के सकरावां गांव के पास शनिवार सुबह सड़क किनारे एक चौकीदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रोहसी पासिन का पुरवा निवासी अमर नाथ पासी (56) के रूप में हुई है, जो लंबे समय से स्थानीय आरटीओ कार्यालय में चौकीदारी का कार्य करते थे।

पुलिस के अनुसार, सुबह राहगीरों ने आरटीओ कार्यालय के निकट शव पड़ा देखा और इसकी सूचना गौरीगंज थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं, हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अमर नाथ पासी शुक्रवार देर रात ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटे थे। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

गौरीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की हर पहलू से जांच जारी है।