‘हिस्ट्रीशीटर’ का शव मिला, मौत का कारण पोस्टमार्टम से होगा स्पष्ट - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

‘हिस्ट्रीशीटर’ का शव मिला, मौत का कारण पोस्टमार्टम से होगा स्पष्ट

मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)मवाना थाना क्षेत्र के निलोहा गांव के पास राजमार्ग किनारे एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अंकित (31) निवासी मीनाक्षीपुरम, थाना गंगानगर के रूप में की। अंकित गंगानगर थाने का कुख्यात ‘हिस्ट्रीशीटर’ था, जिस पर करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के शरीर पर गोली या किसी धारदार हथियार से चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि उसकी जांघ की हड्डी टूटी हुई पाई गई है। उन्होंने कहा कि मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ के साथ-साथ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।