April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेड़ पर युवती का लटकता मिला शव, युवती के पीछे बंधे हुए थे दोनों हाथ

युवती की अप्रैल में होनी थी शादी, माता-पिता इलाज कराने गए हुए है पीजीआई

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय गांव में रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी सूचना पर तत्काल फील्ड यूनिट, स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व एडिशनल एसपी, एसपी ओमवीर सिंह मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया युवती के हाथ पीछे से दोनों बंधे हुए थे और जमीन से करीब छह फीट ऊंची उसकी लाश टंगी हुई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया घटना के समय युवती के माता-पिता दो दिन पहले इलाज कराने पीजीआई लखनऊ गए हुए हैं युवती घर पर अकेले थी घर के आसपास जो भी घर है वह करीब 40-50 मीटर दूरी पर है युवती के परिवार के सदस्य भी बाहर ही रहते है एक भाई जो गुजरात में है और एक बहन है जिसकी शादी हो गई है वह असम में रहती है बताया जा रहा है कि युवती के घर के किचन में आटा एवं सामान बिखरा हुआ था युवती की हत्या किसने की, क्यों की? ग्रामीण बताते हैं कि युवती की अप्रैल में शादी होने वाली थी घटना के पीछे प्रेम प्रसंग या जमीनी विवाद तमाम बिंदुओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा उधर पुलिस ने युवती के माता-पिता को सूचना दे दिया है जो घर के लिए चल दिए हैं इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले के खुलासा के लिए टीमें गठित है मामला संदिग्ध है, लेकिन जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा युवती के माता-पिता का इंतजार किया जा रहा है वही युवती का पोस्टमार्टम की वीडियो फोटोग्राफी कराई जा रही है।