Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedयुवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में...

युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
अमेठी जिले के नवादा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब सोमवार को एक 18 वर्षीय युवती का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मृतका की पहचान गांव निवासी रीना (परिवर्तित नाम) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि रीना सोमवार दोपहर के समय अपने कमरे में अकेली थी। जब काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो परिजन उसे देखने गए। दरवाजा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद युवती का शव पंखे से लटकता मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। युवती के मोबाइल फोन और कमरे से मिले अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि रीना मानसिक रूप से स्वस्थ थी और हाल ही में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने किसी तरह की पारिवारिक कलह या तनाव से इनकार किया है।

पुलिस अधीक्षक का बयान
अमेठी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। यदि किसी भी प्रकार की साजिश या दबाव का संकेत मिलता है, तो कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल गांव में शोक का माहौल है और पुलिस हर कोण से मामले की तहकीकात कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments