फोटो सौजन्य पीके
सीतामढ़ी(राष्ट्र की परम्परा) जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटदौरा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव स्थित आम के बगीचे में एक महिला और एक बच्ची का शव पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृत महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष और बच्ची की उम्र करीब 7 वर्ष आंकी जा रही है।
फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के गांवों में संपर्क कर महिला और बच्ची की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह कहना मुश्किल है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस बीच पुलिस ने घटनास्थल पर सघन छानबीन शुरू कर दी है और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि महिला और बच्ची इस क्षेत्र की निवासी नहीं लगतीं, जिससे शक और गहरा हो गया है। घटनास्थल के आसपास पुलिस ने सुरक्षा घेरा बना रखा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और शीघ्र ही घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी।
बिहार/पटना (राष्ट्र की परम्परा)गिनती शुरू होते ही एनडीए ने शुरुआती बढ़त पकड़ी है। तेजस्वी यादव…
पटना(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार की 18वीं विधानसभा के गठन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी…
नीरज कुमार मिश्रा की आईजीआरएस शिकायत संख्या 40018725025213 के आधार पर हुई कार्यवाही महराजगंज(राष्ट्र की…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुक्रवार सुबह से मतगणना की…
पुनीत मिश्र भारत के इतिहास में 14 नवम्बर केवल एक तिथि नहीं, बल्कि आधुनिक भारत…
• नवनीत मिश्र भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में कुछ तिथियाँ केवल घटनाओं की याद नहीं,…