Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराम विवाह की मनमोहक झांकी देख भाव विभोर हुए दर्शक

राम विवाह की मनमोहक झांकी देख भाव विभोर हुए दर्शक

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा बेलभरिया मे संचालित श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पांचवें दिन रविवार को रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। इस दौरान राम-विवाह की आकर्षक झांकी निकाली गई। जिसे देख लोग भगवान के जयकारे लगाने लगे।
श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का संचालन बेलभरिया में पधारे यज्ञाचार्य कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा कि संस्कृति व मर्यादा की रक्षा आधार है। रामकथा, शांति, समाज प्रेम व एकता के लिए बनकर अमृत वर्षा करती है। समाज के साथ सत्य, न्याय, प्रेम व उत्तम व्यवहार करना ही उत्तम पूजा है। समाज व संसार भगवान का सगुण रूप है। आध्यात्म व धर्म का मंदिर है भारत देश। जिसमें रहने वाले हर नागरिक परमात्मा के रूप है। सबके साथ अच्छा व्यवहार परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ पूजा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव, कमलेश यादव बीडीसी, दीपक गुप्ता, पंकज यादव, कन्हैया पासवान ,अरविंद पटेल , मोहन पटेल, धर्मेंद्र भारती सहित ग्राम सभा के तमाम लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments