
बघौचघाट।(राष्ट्र की परम्परा) मेंदीपट्टी धाम स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ के दौरान सोमवार की रात विश्व प्रसिद्ध सलेमपुर संगम के निर्देशक मानवेंद्र त्रिपाठी के कलाकारों द्वारा “मेघदूत की पूर्वांचल यात्रा” के मंचन के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सजीव मंचन किया। रंगमंच पर कलाकारों के मंचन को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। कलाकारों ने मेघदूत यात्रा की शुरुआत पुष्प लाने में देर होने के चलते कुबेर नाराज होते हैं और यक्ष को यक्षिणी की याद में वर्ष भर तड़पने का श्राप दे देते हैं। श्राप के वजह से यक्ष और उनकी पत्नी वर्षो तक एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं। इस दौरान कलाकारों ने पूरे वर्ष में आने वाले त्योहारों जैसे दीपावली,भैयादूज, गोवर्द्धन पूजा,छठ पूजा,होली आदि त्योहारों को अपनी कलाओं के माध्यम से मार्मिक वर्णन किया। इस दौरान वरक्षा ,तिलक, विवाह और कन्या की विदाई जैसे संस्कारों की संगीतमय प्रस्तुति के बीच हास-परिहास के प्रसंग प्रस्तुति को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। आयोजक सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के आगाज में सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज,अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव,पूर्व प्रधानाचार्य मधुसूदन मणि त्रिपाठी,थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय,गीता श्रीवास्तव,प्रिया श्रीवास्तव,देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, गणेश मिश्र,नीरज श्रीवास्तव, प्रभुनाथ तिवारी,राजेंद्र राय, विशाल श्रीवास्तव,आलोक राय, टुनटुन बाबा,बृजेश पांडेय,विजय दास,अतुल श्रीवास्तव,राजेश दूबे, आचार्य राजू मिश्र,उमेश यादव, परमेश मिश्रा,राजन लाल श्रीवास्तव,विवेक राय,पत्रकार राजू प्रसाद श्रीवास्तव,राजीव प्रसाद,सुजीत यादव,मुकेश यादव,भीम यादव,रमेश शाह, हरिकेश लाल श्रीवास्तव,राजू राय,जय प्रकाश राय,अजय मधेशिया,भीम यादव,महिवाल जायसवाल,पिंटू सरकार,प्रमोद दूबे,रत्नेश यादव,रामाशीष मौर्य, लक्ष्मी कांत शुक्ला,वशिष्ठ राय, जेपी कुशवाहा,रामायण सहनी आदि लोगों ने रामलीला मंचन देख भाव विभोर हुए।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई