
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
। विजय दशमी पर चल रहे राम लीला मंचन पर नवयुवक रामलीला समिति पयागपुर के तत्वावधान में आयोजित 62वें रामलीला महोत्सव का श्री राम भरत मिलाप और राजतिलक समारोह के साथ समापन हुआ,रामलीला मंचन क्रार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में श्री राम और भरत के मिलन को देखकर लोगों की आंखों से आंसू छलक आए और वहीं राम-लीला देख रहे स्थानीय निवासियों ने अपने घर पर दीपोत्सव मानकर श्री राम की अयोध्या वापसी का स्वागत किया।
भूपगंज बाजार के ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर चल रहे रामलीला समारोह के अन्तर्गत राम लक्ष्मण सीता और हनुमान सहित विशाल शोभायात्रा जब नगर की सड़कों पर निकली तो चौराहे पर जगह – जगह लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की आरती उतारी और स्वागत अभिनन्दन किया,शोभायात्रा रामलीला मैदान से होकर बारीपुरा चौराहा मसूदपुर चौराहा सोसाइटी तिराहा होते हुए सरदार गुलाब सिंह के आवास पर पहुंची जहां रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का जलपान हुआ।
इसके बाद पीपल तिराहे से होते हुए शोभायात्रा दुर्गा पूजा स्थल राम प्रसाद शर्मा के आवास होते हुए स्टेशन मोड स्टेशन मोड़ से मौनी बाबा आश्रम होते हुए रामलीला मैदान पहुंची जहां पर श्री राम और भरत का बहुत ही आनंदीक भाव से मिलन हुआ। इस अवसर पर साक्षी बने सैकड़ो दर्शकों की आंखें 14 वर्षों के बाद दोनों भाइयों मिलन होते ही ब्यास द्वारा सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए है” को सुनकर लोग भावुक हो उठे और इसके बाद रामलीला रंगमंच पर ब्यास गोविंद बिहारी शुक्ला द्वारा “प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा” की चौपाई गाए जाते ही गुरु वशिष्ठ ने श्रीराम का राज्याभिषेक कर उन्हें अयोध्या का राजा घोषित किया। जिसका जश्न रामलीला मैदान में आतिशबाजी के साथ मनाया गया,रामलीला समिति के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को प्रमाण देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा धार्मिक झांकियो का भी आयोजन किया गया था जो देर रात तक चलती रही इस अवसर पर विशाल भंडारा प्रसाद का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज सोनी, महामंत्री रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष विनय मिश्रा प्रवक्ता आलोक शुक्ला संयोजक राहुल सोनी दीनू माहेश्वरी ,गोविंद बिहारी शुक्ला, उमेश तिवारी सरदार रमन सिंह अरोड़ा और सरदार गुलाब सिंह सहित समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रहे राजतिलक समारोह के साथ वर्ष 2023 के रामलीला समारोह का भी समापन हुआ।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की