
श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक श्रीदत्तगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहिरौला नगवा में उतरौला-गोण्डा मुख्य मार्ग से भेदपुर गांव तक जाने वाली 1100 मीटर लंबी डामर सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर गिट्टियां उखड़ गई हैं और कई जगह गड्ढों के कारण बारिश में जलभराव हो जाता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। यह मार्ग गांववासियों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है और इसी रास्ते से स्कूली बच्चों के साथ-साथ पानी की टंकी और परिषदीय विद्यालय तक भी लोग जाते हैं। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आमिर ने बताया कि सड़क की इस हालत ने ग्रामीणों और बच्चों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर दिया है।
राम सजन वर्मा, राम लगन वर्मा, अजमतउल्लाह, कलीम खान, घनश्याम वर्मा, रामपाल वर्मा, रियाज, गुल हसन, अनवार खान, अलखराम वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो स्कूल जाने वाले बच्चों सहित सभी लोगों के लिए जोखिम और बढ़ जाएगा। इस मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग स्थानीय जनता द्वारा लंबे समय से की जा रही है, और इसे प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देने की जरूरत है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।