Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedसुरक्षा, संस्कृति और समन्वय पर प्रशासन का विशेष फोकस

सुरक्षा, संस्कृति और समन्वय पर प्रशासन का विशेष फोकस

गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर प्रशासन सख्त, डीएम दीपक मीणा ने की समीक्षा बैठक

गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा)जनपद की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने वाले गोरखपुर महोत्सव 2026 को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की। यह तीन दिवसीय महोत्सव 11, 12 और 13 जनवरी 2026 को चम्पा देवी पार्क, गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में अब तक की गई तैयारियों की विभागवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गोरखपुर महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि जनपद की सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यटन पहचान का प्रतीक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें –पंजीयन नवीनीकरण नहीं कराया तो बंद हो जाएंगी सरकारी सुविधाएं

गोरखपुर महोत्सव 2026 के दौरान पत्रकारों, अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों के लिए पास व्यवस्था, बाहरी कलाकारों एवं रंगकर्मियों के ठहरने, भोजन और आवागमन की सुविधाओं पर विशेष चर्चा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि कलाकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं।

दर्शकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। पुलिस विभाग को भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, आपातकालीन सेवाओं और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही यातायात पुलिस को पार्किंग व्यवस्था सुचारू रखने और यातायात संचालन को निर्बाध बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में बताया गया कि गोरखपुर महोत्सव 2026 का उद्घाटन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति प्रस्तावित है, जहां वे खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इसे देखते हुए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, टैलेंट हंट, इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं, महिला प्रतियोगिताएं, स्थानीय कलाकारों को मंच, व्यावसायिक स्टॉल और फूड कोर्ट जैसे अनेक आकर्षण शामिल होंगे। प्रशासन का लक्ष्य इसे अब तक का सबसे बड़ा और यादगार गोरखपुर महोत्सव बनाना है।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात राजकुमार पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments