Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedफोन पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फोन पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

देवरिया/भलुअनी (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया पुलिस ने मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक भाषा में धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित चार टीमों की संयुक्त मेहनत से संभव हो सकी।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक वादी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाडी निवासी रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने पीड़ित को मोबाइल फोन पर गंभीर धमकियां दीं, जिससे वादी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चार टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कराई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे उसके गांव सोनाडी से धर दबोचा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि समाज में भय और अराजकता फैलाने वाले तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments