Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedमासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया

मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया

दुष्कर्मी को पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार


संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को सीयर कला बगीचे के पास हुई इस कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सत्येंद्र उर्फ शैलेंद्र के रूप में हुई है, जो पीड़िता का पट्टीदार बताया जा रहा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 12 बोर का अवैध तमंचा, चैंबर में फंसा मिस कारतूस, एक खोखा और 700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक संदीप मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान आरोपी उसे बहला-फुसलाकर बाइक से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक सुनसान बगीचे में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की अमानवीय वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें – कर्तव्य निभाते समय बुझा पुलिसकर्मी का जीवन, धानी चौकी में मातम

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुका था। बच्ची की हालत गंभीर थी, अत्यधिक ब्लीडिंग हो रही थी और एक दांत भी टूट गया था। परिजन उसे तत्काल सीएचसी हैंसर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की, इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे पहले सीएचसी हैंसर और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments