
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। साहब मुझे न्याय चाहिए लेखपाल ने मेरे खसरे में दर्ज पेड़ को दर्ज कर दिया दूसरे के नाम जिसके लिये पीड़ित नान बच्चा निवासी लोनियन पुरवा दाखिला सोहरियावा ने स्थानीय थाना पयागपुर से लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। नान बच्चा चौहान ने बताया कि मेरे गाटा संख्या पर आम शीशम यूकेलिप्टस अमरूद के पुराने पेड़ अंकित है जिसे साजिश कर क्षेत्रीय लेखपाल ने फर्जी तरीके से गांव के तरुण चंद्र के नाम दर्ज कर दिये जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि जब इसकी जानकारी मिली तो न्याय के लिये दर-दर भटकने लगा जब कहीं से न्याय की उम्मीद नहीं मिली तो मजबूर होकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलवाये जाने की गुहार की है।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण