सिकन्दरपुर / बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जिले में गोतस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकन्दरपुर पुलिस मुठभेड़ में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान गोतस्करी के एक फरार आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सिकन्दरपुर पुलिस खरीद से नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर रात नियमित वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक तेज गति से मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने रफ्तार और बढ़ा दी। कुछ दूरी पर बाइक फिसलने से वह गिर पड़ा, लेकिन पुलिस को पास आता देख आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें –मतदाता सूची पुनरीक्षण में भाग संख्या 75 बना मॉडल, बीएलओ को मिला सम्मान
आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई और मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया। उसकी पहचान ब्रिजेश पुत्र धर्मदेव प्रसाद निवासी मोहम्मदपुर, थाना घोसी, जिला मऊ (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सुबह गोवंश से भरी एक पिकअप को बिहार ले जा रहा था, लेकिन पुलिस कार्रवाई के दौरान वह फरार हो गया था।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 303 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस सिकन्दरपुर पुलिस मुठभेड़ से क्षेत्र में सक्रिय गोतस्करी गिरोहों पर शिकंजा कसने में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
