
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी नेता राहुल गांधी के ‘‘वोट चोरी’’ संबंधी दावे का समर्थन करते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया और निर्वाचन आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की। थरूर ने शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता को किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं होने दिया जाना चाहिए।
थरूर ने ‘एक्स’ पर कांग्रेस के आधिकारिक पोस्ट को पुनः साझा करते हुए लिखा, “ये गंभीर प्रश्न हैं जिनका समाधान सभी दलों और सभी मतदाताओं के हित में किया जाना आवश्यक है। हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसे अक्षमता, लापरवाही या जानबूझकर की गई छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को तत्काल कदम उठाने चाहिए और आयोग के प्रवक्ता को देश को लगातार इस विषय में सूचित करते रहना चाहिए।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोट चोरी हुए, जबकि यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी। उन्होंने इस संबंध में मतदाता सूची के आंकड़े भी प्रस्तुत किए थे।
थरूर का यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पार्टी के साथ मतभेदों के बाद लंबे समय से उन्होंने राहुल गांधी के किसी मुद्दे पर इस तरह खुलकर समर्थन नहीं किया था। कांग्रेस अब निर्वाचन आयोग पर दबाव बना रही है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच कर पारदर्शिता सुनिश्चित करे।
फोटो ANI के सौजन्य से
More Stories
जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तीखा हमला, किसानों के मुद्दों पर चुप्पी का लगाया आरोप
गौ माता को मिले ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा — विश्व सनातन संघ की केन्द्र सरकार से भावनात्मक अपील
क्रेमलिन में डोभाल की पुतिन से मुलाकात, सहयोग जारी रखने का भरोसा