
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र से जवाब मांगा है कि पाकिस्तान से आए आतंकवादी आखिर कैसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद पहलगाम तक पहुँच गए?
उन्होंने कहा, “चार आतंकवादियों ने हमारे 26 हिंदू भाइयों की जान ले ली। ये हमला न केवल अमानवीय है, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल है।” ओवैसी ने सरकार से पूछा कि जब उसे बिहार में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की मौजूदगी का ‘सटीक’ अंदाज़ा है, तो फिर पहलगाम जैसे हाई-सिक्योर ज़ोन में पाकिस्तान से आए आतंकी कैसे घुसपैठ कर गए?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रखने की मांग
ओवैसी ने पहलगाम हमले के बाद चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश को स्पष्ट और सख्त संदेश देने का वक्त है कि आतंक के खिलाफ भारत कमजोर नहीं पड़ सकता।
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण से जोड़ा मुद्दा
इसके साथ ही ओवैसी ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “एक तरफ सरकार यह दावा करती है कि उसे बिहार में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पूरी जानकारी है, तो फिर सुरक्षा एजेंसियों से चार पाकिस्तानी आतंकी कैसे छूट गए? ये दोहरा मापदंड नहीं चलेगा।”
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश