स्थानीय निवासियों ने जताई बड़ी घटना की आशंका, पुलिस पर उठे सवाल
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)तहसील रोड नगर पालिका गेट से उत्तर की ओर बसे एक मोहल्ले में तकरीबन आठ परिवार इन दिनों भारी मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। इसका कारण कोई बाहरी नहीं, बल्कि मोहल्ले के ही एक दंपति की लगातार बढ़ती बदतमीज़ी और उत्पीड़न की घटनाएं हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जोड़ी के आतंक से तंग आकर पहले भी कुछ परिवार घर छोड़कर अन्यत्र बसने को मजबूर हो चुके हैं।
दहशत का पर्याय बन चुके हैं पति-पत्नी:
मोहल्लेवासियों ने बताया कि यह दंपति गालियों से शुरुआत कर अब गंदगी फैलाने तक की हरकतें कर रहा है। रोज़ाना दरवाजों पर कूड़ा-कचरा फेंकना, अभद्र भाषा का उपयोग करना और महिलाओं को अपमानित करना इनकी आदत बन चुकी है। विशेषकर जब पति नशे की हालत में घर आता है, तो उसकी भाषा इतनी गंदी होती है कि महिलाएं अपने बच्चों को घर के अंदर बंद कर लेती हैं ताकि उन पर इसका असर न हो।
महिलाओं का आरोप – अब सीमाएं पार हो चुकी हैं:
कुछ पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अब हालात असहनीय हो गए हैं। “पहले तो कभी-कभी गाली-गलौज करते थे, अब तो हर समय यही सिलसिला चल रहा है। पति-पत्नी मिलकर मोहल्ले के अन्य लोगों को बुलाकर धमकी भी देने लगे हैं,” एक महिला ने बताया।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप:
स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दर्जनों बार लिखित और मौखिक शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस केवल समझौता कराने की खानापूर्ति कर रही है जबकि स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।
पलायन की तैयारी और संभावित खतरा:
अब मोहल्लेवासियों का धैर्य टूटता जा रहा है। कई परिवार अपने बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इतना चिंतित हैं कि वे पलायन तक की योजना बना चुके हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द कोई कठोर कदम नहीं उठाया, तो यह मामला किसी बड़ी घटना को जन्म दे सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
जनप्रतिनिधियों से भी लगाई गुहार:
स्थानीय नागरिकों ने अब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि इस आतंक से निजात मिल सके।
More Stories
दो दोस्तों की पुनपुन नदी में डूबने से मौत, तेज धारा बनी जानलेवा
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
सिकंदरपुर थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक