Friday, November 21, 2025
HomeNewsbeatददरी मेला खेल गांव में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

ददरी मेला खेल गांव में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिला प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद बलिया के तत्वावधान में ददरी मेला खेल गांव परिसर में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता 21 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 53 टीमों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया है।
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 10 टीमों के बीच 5 रोमांचक मुकाबले संपन्न हुए। पहले मैच में सहरस पाली ने दुबहर को बेहद करीबी मुकाबले में 43-42 के स्कोर से 1 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में बसंतपुर ने समशुद्दीनपुर बेल्थरा रोड की टीम को 60-54 के स्कोर से 6 रनों से मात दी। तीसरे मुकाबले में प्रिंस एलेवन ने बालेश्वर घाट को 54-36 के स्कोर से 18 रनों से हराया। चौथे मैच में टेकारपुर ने वीरपुर को 43-36 के स्कोर से 7 रनों से पराजित किया। वहीं, अंतिम मुकाबले में अमृत पाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहतवार की टीम को 62-43 के स्कोर से 19 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने खेल मैदान में फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन जी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुभाष जी, क्रीड़ा अधिकारी बलिया जवाहर यादव जी एवं अरविंद कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति रही। मैचों में निर्णायक की भूमिका धर्मेंद्र पांडे, मोहम्मद यासिर अली, दीपराज शर्मा, राजेश सिंह, आर्यन यादव एवं अशोक राय ने निभाई, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी शिब्बू सिंह द्वारा की गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह का माहौल देखने को मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments