Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedपीएम मोदी और पुतिन के बीच टेलीफोन वार्ता, भारत-रूस साझेदारी और मजबूत...

पीएम मोदी और पुतिन के बीच टेलीफोन वार्ता, भारत-रूस साझेदारी और मजबूत करने पर जोर

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से जुड़ी ताज़ा घटनाओं की जानकारी दी। इस पर प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को पुनः रेखांकित किया। वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में हुई प्रगति की समीक्षा की और आपसी सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को वर्ष के अंत में होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। यह सम्मेलन दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने का मंच बनेगा।

वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई “अच्छी और विस्तृत बातचीत” का उल्लेख करते हुए लिखा, “मैंने यूक्रेन पर नवीनतम घटनाक्रम से अवगत कराने के लिए उनका धन्यवाद किया। हमने अपने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की और साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। मैं इस वर्ष के अंत में भारत में उनकी मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हूं।”

यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बढ़ाया है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा से भी टेलीफोन पर चर्चा की थी, जिसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और जन-से-जन संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments