Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedबिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का सियासी वार: बोले - सीएम...

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का सियासी वार: बोले – सीएम का चेहरा तय, भाजपा हर सहयोगी दल को खत्म करती है

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही राज्य की सियासत गर्मा गई है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि महागठबंधन में सीएम चेहरा तय हो चुका है और इसका खुलासा रणनीति के मुताबिक किया जाएगा।

“सीएम चेहरा तय, वक्त आने पर होगा ऐलान”
एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री पद को लेकर सब कुछ तय हो चुका है। हम अपनी रणनीति के अनुसार सही समय पर इसका खुलासा करेंगे।” उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है, इसलिए भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

नीतीश पर भाजपा के रुख पर तंज
तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा, “भाजपा कहेगी कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्हें अमित शाह से हलफनामा लिखवा लेना चाहिए कि नीतीश ही पूरे कार्यकाल में सीएम रहेंगे।” उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अपने सहयोगी दलों को खत्म करने की साजिश करती है। “चिराग पासवान की पार्टी के साथ भाजपा ने क्या किया, यह सबने देखा।”

भक्तों’ को सनातन और संविधान का ज्ञान नहीं
अपने बच्चे के नाम को लेकर उठे विवाद पर तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, “इरज एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है ‘पवनपुत्र’ यानी हनुमान जी। भाजपा के ‘भक्तों’ को ना तो सनातन धर्म का ज्ञान है, ना ही संविधान का।”

प्रशांत किशोर पर पलटवार
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के ‘तेजस्वी 10वीं पास नहीं हैं’ वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा, “इससे मुझे कोई दुख नहीं होता। डिग्री हर गुण नहीं देती। व्यावहारिक अनुभव भी जरूरी होता है। देश के लोगों को अब तक यह भी नहीं पता कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास कौन सी डिग्री है।”

चिराग पासवान पर तीखी टिप्पणी
चिराग पासवान के “बिहार बुला रहा है” वाले नारे पर तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया, “क्या बिहार ने उन्हें भगाया था जो अब बुला रहा है? उन्हें अगर मुख्यमंत्री बनना है तो साफ-साफ कहें, ड्रामा क्यों करें? मैं तो हमेशा कहता हूं, मुझे सरकार नहीं, बिहार का विकास करना है। बस एक मौका चाहिए।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments