पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/come-riding-on-the-elephant-sherawaaliye-sherawaaliye-maa-jyotaawaaliye/
भाजपा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे प्रधानमंत्री की दिवंगत मां का दूसरा सार्वजनिक अपमान बताया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह न केवल राजनीति की गिरती हुई भाषा को दर्शाता है बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक है।
भाजपा प्रवक्ताओं ने याद दिलाया कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में मंच से भी पीएम मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उस वक्त भी इस बयानबाजी को लेकर जमकर विवाद खड़ा हुआ था और भाजपा ने कांग्रेस को घेरा था।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का अपमान करके जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है। पार्टी ने तेजस्वी यादव और आरजेडी से इस पूरे मामले पर सार्वजनिक माफी की मांग की है।
बिहार की बदलती सियासी तस्वीर में यह घटना आने वाले दिनों में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकती है।