
पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की है।
तेजस्वी यादव ने रविवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में सड़क की स्थिति को लेकर सवाल पूछने वाले पत्रकार धीरज पर न केवल मंत्री मिश्रा के लोगों ने हमला किया, बल्कि मंत्री स्वयं भी मारपीट में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि वे दरभंगा जाकर पीड़ित पत्रकार को अपने साथ थाने ले जाएंगे और मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मंत्री मिश्रा पर पहले से ही नकली दवा बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा,
“जब मुख्यमंत्री जाले विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, उसी दौरान मंत्री मिश्रा ने पत्रकार धीरज पर जानलेवा हमला करवाया। यह साबित करता है कि बिहार में पूरी तरह से अराजकता है। 2005 से पहले जो माहौल था, वही जंगलराज अब फिर लौट आया है।”
तेजस्वी यादव की इस बयानबाजी से बिहार की राजनीति में सियासी तापमान और बढ़ गया है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू इस पूरे प्रकरण पर क्या रुख अपनाते हैं।
