भाजपा सहयोगियों पर नीतीश के खाने में मिलावट के आरोप
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) । राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। यादव ने मुख्यमंत्री के ‘अनियमित’ व्यवहार को लेकर उनके मानसिक स्वास्थ्य और सरकार चलाने की क्षमता पर सवाल उठाए।
तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री की हालिया हरकतें चिंता जनक हैं और इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर संदेह पैदा होता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ करीबी सहयोगी भाजपा के इशारे पर मुख्यमंत्री के खाने में मिलावट कर रहे हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब नीतीश कुमार बिहार को ठीक से नहीं चला पा रहे। कुछ नेता उनके चेहरे का इस्तेमाल अपनी तिजोरियां भरने के लिए कर रहे हैं। आने वाले समय में सबका असली चेहरा सामने आएगा।”
ये भी पढ़ें –“सीतामढ़ी में जलप्रलय: सोनबरसा- सुरसंड बने टापू, चार फीट पानी में डूबा हनुमान चौक”
ये भी पढ़ें –बिहार में बड़ा ब्यूरोक्रेटिक फेरबदल: ADM से लेकर संयुक्त सचिव तक बदलें पद
ये भी पढ़ें –हरियाणा शिक्षक स्थानांतरण: नीति, प्रक्रिया और उलझन
ये भी पढ़ें –“छठ जैसी श्रद्धा से मनाएं लोकतंत्र का पर्व: बिहार चुनाव 2025 पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार”
ये भी पढ़ें –“ससुर से पत्नी के संबंधों के शक में पगला पिता बना दरिंदा, एक वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या”
ये भी पढ़ें –देवरिया में हैवानियत: पिता ने खो दी इंसानियत, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार”