Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedतेज प्रताप यादव का शक्ति प्रदर्शन, ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले...

तेज प्रताप यादव का शक्ति प्रदर्शन, ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले रैली, अलग राह के संकेत

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
राजद से निष्कासन के कुछ ही दिनों बाद बिहार के पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने पुराने चुनावी क्षेत्र महुआ में एक भव्य रोड शो और जनसभा का आयोजन कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इस रैली ने न सिर्फ उनके राजनीतिक भविष्य की नई दिशा का संकेत दिया बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी स्वतंत्र सियासी ताकत आजमाने को तैयार हैं।

तेज प्रताप यादव ने इस रैली का आयोजन ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नामक बैनर तले किया, जिसमें समर्थक हरे और सफेद रंग के झंडे लेकर शामिल हुए। ये रंग तेज प्रताप की नई राजनीतिक पहचान और रणनीति की झलक पेश कर रहे थे। उन्होंने अपनी पहचान बन चुकी विशिष्ट हरी टोपी पहन रखी थी, जो उनके समर्थकों में भी खूब लोकप्रिय रही।

जनसभा के दौरान महुआ की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और युवाओं ने डीजे की धुन पर नाचते हुए तेज प्रताप का स्वागत किया। समर्थकों के नारों—“हर दिल में तेज प्रताप” और “बिहार मांगे बदलाव”—ने माहौल को और गर्मा दिया।

तेज प्रताप ने मंच से कहा,

“मैं किसी पद या पार्टी का मोह नहीं रखता। मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं और अब स्वतंत्र रूप से जनता के बीच जाकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ूंगा।”

उन्होंने राजद के नेतृत्व पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अब मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है और युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments