पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीतिक सरगर्मी इस समय नई दिशा पकड़ रही है। राज्य के पूर्व मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर मीडिया से मुखातिब होते हुए जोरदार प्रतिक्रिया दी है।
तेज प्रताप यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें सवाल करने से पहले यह पूछा जाना चाहिए कि आरजेडी के पोस्टरों से माता-पिता की तस्वीरें क्यों गायब हैं। यह बयान बिहार की राजनीति में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच चल रही निजी और राजनीतिक चुनौतियों को उजागर करता है, और JJD के गठन के बाद पार्टी की सक्रियता को भी रेखांकित करता है।