बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। हरदिया जमीन ग्रामसभा के चौमुखा मौजा अंतर्गत बघुड़ी-देवकली मार्ग स्थित मिशन स्कूल के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े पेड़ की भारी डाली अचानक टूटकर साइकिल से गुजर रहे किशोर पर गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर की पहचान 18 वर्षिय आकाश राजभर पुत्र गुड्डू राजभर निवासी हरदिया जमीन के रूप में हुई है। आकाश साइकिल से मालदह किसी कार्य से जा रहा था। मिशन स्कूल के पास पहुंचते ही पेड़ की डाली टूटकर उसके सिर और कंधे पर गिर गई। डाली की चपेट में आने से आकाश मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार किशोर के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल आकाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी से परिजन और ग्रामीण चिंतित हैं और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।