
देश की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के रूप में मिल रही पहचान
पटना(राष्ट्र की परम्परा)
बिहार की एक ऐसी शिक्षक समूह जिसकी स्थापना सन् 2019 में कुछ शिक्षकों ने मिलकर की थी,आज राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी “टीचर्स ऑफ बिहार ” की।
बता दें, टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने जनवरी 2019 में कुछ शिक्षकों के साथ मिलकर इस समूह की नींव रखी थी। अपने कार्यों की बदौलत आज यह समूह राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुका है, हाल ही मे विगत वर्ष राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् ने भी इस समूह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों में ऐसी समूह होनी चाहिए।
शिव कुमार ने बताया कि हमारा यह छह वर्षों का सफर अब एक ऐसी मुकाम तक पहुंच चुका है जहां हमारे समूह के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ बिहार ही नही बल्कि देश के अन्य राज्यों के लाखों शिक्षक जुड़कर प्रतिदिन अपने विद्यालयों में कराये जा रहे नवाचार, गतिविधि या अन्य शैक्षणिक क्रियाकलाप से संबंधित पोस्ट साझा करते हैं जिससे अन्य शिक्षक भी प्रेरित होकर अपने विद्यालयों मे लागू करते हैं जिसका असर अब राज्य के सरकारी विद्यालयों मे बेहतर शैक्षिक माहौल के रूप में देखने को मिल रहा है।
टेक्निकल टीम लीडर ई.शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने बताया कि “टीचर्स ऑफ बिहार” के साथ हजारों शिक्षक जुड़कर अपना योगदान किसी न किसी रूप में दे रहे हैं वो भी निःस्वार्थ भाव से। ऐसे शिक्षकों ने ठान रखी है कि हम सरकारी विद्यालय के साथ साथ बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों मे लेकर जायेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शैक्षिक बेहतरी के लिए “टीचर्स ऑफ बिहार” अपने पथ पर लगातार बढ़ता रहेगा। शिक्षकों एवं छात्रों के लिए कई ई-पत्रिकाएं दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक के रूप मे प्रकाशित की जाती है जिससे सरकारी विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्यों को देखकर अन्य शिक्षक एवं छात्र प्रेरित होकर और बेहतर करने की सोचे। हमारी मुख्य पत्रिका दैनिक ज्ञानकोश, चेतना, पद्यपंकज, गद्यगुंजन, प्रज्ञानिका, बालमन, बालमंच आदि प्रमुख है।
प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने राज्य के शिक्षकों एवं छात्रों से टीचर्स ऑफ बिहार से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि आईए जुड़िए और दीजिए अपना योगदान एक उन्नत, समृद्ध एवं बदलते बिहार के शैक्षिक माहौल में।
More Stories
मुख्य शूटर फरार, पुलिस ने पिता को उठाया
महिला घायल, अपराधियों की दबंगई जारी
सदर अस्पताल के मेन गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल