Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedटीचर्स ऑफ बिहार ने ठाना हैविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल बनाना है

टीचर्स ऑफ बिहार ने ठाना हैविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल बनाना है

पटना(राष्ट्र की परम्परा)
टीचर्स ऑफ बिहार-द चेंज मेकर्स ” समूह विगत पांच वर्षों से सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हुआ है और आगे भी बेहतर करने के लिए दृढ़संकल्पित है। बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के रूप में यह समूह लगातार बेहतर करने के लिए दृढ़संकल्पित है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शैक्षिक बेहतरी के लिए शिक्षक, सरकार और शिक्षा से जुड़े तमाम हिताधिकारियों के द्वारा अनेकानेक प्रयास किये जा रहे हैं। विशेष रूप से शिक्षकों के द्वारा अनेक पहल, हस्तक्षेप और नवाचार किये जा रहे हैं। टीचर्स ऑफ बिहार एक ऐसा मंच है जो शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े सभी लोगों के द्वारा किये जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने, नवाचारों से सीखने और लागू करने का अवसर और पहचान प्रदान करता है।
टीचर्स ऑफ बिहार शिक्षकों द्वारा, शिक्षकों के लिए एवं शिक्षकों का एक ऐसा अभिनव मंच है जो आपके सार्थक प्रयासों को पहचान और दिशा प्रदान करते हुए आपको और सभी को गौरवान्वित होने का अनेकानेक अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृतसंकल्पित है।
इस बेहतरीन प्लेटफॉर्म की शुरुआत पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कुछ अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर सन् 2019 में की। दिन प्रतिदिन यह मंच विगत पांच वर्ष से बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के लिए उपयोगी साबित होता गया और आज इस मंच की सार्थकता इस बात का गवाह है की यहां बिहार के लाखों शिक्षक जुड़कर प्रतिदिन अपने विद्यालय में कराए जा रहे नवाचार, गतिविधि या अन्य शैक्षणिक कार्य साझा करते हैं जिसे अन्य शिक्षक प्रेरित होकर अपने विद्यालय में लागू करते है।
प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर एवं प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार ने बताया कि टीचर्स ऑफ बिहार ने ठाना है,बिहार के सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक क्रांति लाना है। इस समूह के साथ सरकारी विद्यालय के विभिन्न जिलों से ऐसे-ऐसे उत्कृष्ट शिक्षक जुड़े हैं जो सरकारी विद्यालय में शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल तैयार करनें को लेकर इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अन्य शिक्षकों के बीच अलख जगाने का काम कर रहे हैं।
मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि यह मंच बिना किसी सरकारी सहायता के विगत पांच वर्ष से सरकारी विद्यालयों की दशा और दिशा बदलने को लेकर बेहतरीन प्रयास कर रही है,जिसके फलस्वरूप आज बिहार के सरकारी विद्यालय में इस प्रयास का असर दिखना शुरू हो गया है।
टीचर्स ऑफ बिहार के माॅडरेटर केशव कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास अनवरत जारी रहेगा। हम बिहार के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल शत-प्रतिशत लागू करने की दिशा में कार्य करते रहेंगे।
विगत पांच वर्ष से टीचर्स ऑफ बिहार ने सरकारी विद्यालय एवं शिक्षकों के लिए जो बेहतरीन प्रयास किया है,उसका परिणाम यह है कि आज देश भर में ” टीचर्स ऑफ बिहार-बिहार-द चेंज मेकर्स ” समूह के कार्यों को प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के रूप में लागू करने की चर्चा हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments