Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedदेवरिया में शिक्षक-कर्मचारी सम्मान समारोह आयोजित, जनप्रतिनिधियों और पेंशनर्स का हुआ सम्मान

देवरिया में शिक्षक-कर्मचारी सम्मान समारोह आयोजित, जनप्रतिनिधियों और पेंशनर्स का हुआ सम्मान

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।नागरी प्रचारिणी सभा, देवरिया के सभागार में कर्मचारी-शिक्षक संघर्ष समिति, देवरिया द्वारा भव्य शिक्षक – कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी तथा देवरिया – कुशीनगर से विधान परिषद सदस्य रतन पाल सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति एवं आयोजक मंडल की ओर से सेवा निवृत्त शिक्षक, प्रधानाचार्य, कर्मचारी, अधिकारी प्रतिनिधियों को शाल और सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह में विशेष रूप से उ.प्र. पेंशनर्स कल्याण संस्था, जनपद देवरिया के अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी सहित अनेक आमंत्रित प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारी और पेंशनर्स समाज राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं और समाज में उनके योगदान को सदैव याद किया जाना चाहिए।

समारोह के अंत में कर्मचारी-शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए “जय कर्मचारी-शिक्षक, पेंशनर्स समाज” और “जय हिंद” के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments