Wednesday, October 15, 2025
Homeअन्य प्रदेशबहल के निजी स्कूल में टीचर की हैवानियत: चचेरे भाइयों को डंडे...

बहल के निजी स्कूल में टीचर की हैवानियत: चचेरे भाइयों को डंडे से पीटा, थप्पड़ों से किया लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बहल कस्बे स्थित एक निजी स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नौंवी और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो चचेरे भाइयों को स्कूल के अंग्रेजी और अनुशासन अध्यापक ने डंडों से बेरहमी से पीटा। पिटाई इतनी बर्बर थी कि डंडा तीन टुकड़ों में टूट गया, लेकिन शिक्षक का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ। दोनों नाबालिग छात्रों को गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित छात्रों के परिजनों ने बताया कि सोमवार को करीब 11:50 बजे टीचर ने दोनों बच्चों को बुरी तरह पीटा। दसवीं कक्षा के छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे और उसके चचेरे भाई पर थप्पड़ों की बरसात की गई, जिससे दोनों के मुंह लाल हो गए। जब बच्चे घर पहुंचे और माता ने उनके शरीर पर डंडे के निशान देखे, तो उन्होंने पूरी घटना बताई।

यह भी पढ़ें – 🔥आग में समाई उम्मीदें: जैसलमेर की स्लीपर बस ने छीन ली 21 ज़िंदगियाँ

घटना की जानकारी मिलते ही बहल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी निरीक्षक संजय ने बताया कि बच्चों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पिटाई के बाद अध्यापक ने दोनों बच्चों से माफीनामा लिखवाया, जिसमें यह भी लिखवाया गया कि वे किसी कार्रवाई की मांग नहीं करेंगे। यह सब विद्यालय की प्राचार्या और अन्य स्टाफ की मौजूदगी में हुआ। आरोप है कि यह सब सातवीं कक्षा के एक छात्र के साथ कथित बदतमीजी के आरोप में किया गया।

फिलहाल दोनों बच्चे अस्पताल में दर्द से कराह रहे हैं। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और टीचर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं और सुलह का दबाव बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें – देवरिया पुलिस का मानवीय चेहरा: सुबह की ठंड में उतरे सिपाही, जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments