Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशिक्षक का हमारे जीवन मे अमूल्य योगदान है-राजेश रॉय

शिक्षक का हमारे जीवन मे अमूल्य योगदान है-राजेश रॉय

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

कौड़ीराम/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ए.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल बघराई में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक राजेश राय द्वारा मॉ सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मार्ल्यापण व दीपप्रज्जलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राजेश राय ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमुल्य योगदान है, शिक्षकों के बिना यह जीवन सार्थक नही है, हर किसी के जीवन में एक गुरू एक शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान सम्मान करना चाहिए, और उनके बातों पर अमल करना चाहिए। प्रधानाचार्या निशा राय ने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के ज्ञान के ही शिक्षक नहीं होते, बल्कि वे जीवन के पाठों के भी मार्गदर्शक होते हैं उनकी मेहनत, समर्पण और शिक्षण की कला ने हमें सिखाया कि कैसे अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं और समाज में अपनी जगह बनाएं। इस अवसर पर अमित राय, मनीष राय, योगेश यादव, अभिमन्यु राय, रंजीत यादव, गोविंद कशेरा, राज कशेरा, रामधारी गुप्ता, दीपक भाटिया, रामदयाल कुमार, अजय प्रजापति, सहित तमाम शिक्षक तथा शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments