Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedअज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत,मुकदमा दर्ज

अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत,मुकदमा दर्ज

बुझ गया इकलौता चिराग छोड़ गया रोता विलखता परिवार

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाना क्षेत्र के बघौचघाट पचरुखिया नहर मार्ग पर बसडिला मैनुद्दीन गांव के सामने मंगलवार देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्राइवेट शिक्षक की मौत हो गई। बुधवार सुबह राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करा कर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया।देवव्रत पाण्डेय पुत्र स्व शिवशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम-बंजरिया थाना तरकुलवा के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। उधर मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया बाजार निवासी विवेक पांडेय 38 वर्ष पुत्र स्व हरिश्चंद्र पांडे फाजिलनगर स्थित किसी स्कूल में प्राइवेट शिक्षक थे। मंगलवार देर रात वह बाइक से अपने ससुराल बघौचघाट कस्बा जा रहे थे। अभी वह बघौचघाट पचरुखिया नहर मार्ग पर बसडिला मैनुद्दीन गांव के सामने पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन के टक्कर में सड़क पर गिरकर सिर में गंभीर चोट आई। देर रात होने की वजह से घटना की जानकारी किसी को नहीं हुई। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करा कर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। उधर मौत की सूचना मिलते ही घर में को आराम मच गया। मृतक घर का इकलौता चिराग था। मृतक का दो संतान है। पत्नी रागिनी देवी मां गीता का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बघौचघाट कस्बा निवासी सपा के पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी के पीआरओ रहे बैजनाथ मिश्र के दामाद थे। इनके मौत से पूरा कस्बा गमगीन हो गई। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक ही मौत हो गई है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments