लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कर चोरी के मामले में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने चिनहट थाने में एक फर्जी फर्म के संचालक के खिलाफ 2.23 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार गुलशन शर्मा नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन पंजीकरण कराकर फर्जी फर्म बनाई और कागजों पर ही कारोबार दिखाकर करीब 12.40 करोड़ रुपये का लेन-देन किया। इस फर्जीवाड़े के जरिए सरकार को 2.23 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान पहुँचाया गया।

विभागीय जांच में सामने आया कि रजिस्टर्ड पता पर फर्म का कोई संचालन नहीं हो रहा था। पूरा कारोबार केवल कागजों पर ही दर्शाया गया था। जब जीएसटी टीम मौके पर पहुँची तो फर्म अस्तित्व में ही नहीं मिली।

विभागीय अधिकारियों ने मामला चिन्हित करते हुए संचालक के खिलाफ फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाते हुए चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, टैक्स चोरी से जुड़े इस नेटवर्क में और भी लोगों की संलिप्तता हो सकती है, जिसकी जांच जारी है।