Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअवेक क्रैनियोटॉमी से टाटा मोटर्स अस्पताल ने रचा नया इतिहास

अवेक क्रैनियोटॉमी से टाटा मोटर्स अस्पताल ने रचा नया इतिहास

जमशेदपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। चिकित्सा जगत में एक नई मिसाल पेश करते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल ने 72 वर्षीय महिला के मस्तिष्क में ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। गोविंदपुर निवासी भगवती देवी का यह ऑपरेशन अवेक क्रैनियोटॉमी तकनीक से हुआ, जिसकी खासियत यह है कि सर्जरी के दौरान मरीज पूरी तरह होश में रहती हैं।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/delhi-riots-supreme-court-issues-notice-to-delhi-police-on-bail-to-umar-khalid-and-sharjeel-imam/

सर्जरी का नेतृत्व अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. हार्दिक सिरोया ने किया। उनकी टीम में डॉ. स्वस्तिका चक्रवर्ती और एनेस्थीसिया विभाग के विशेषज्ञ शामिल थे। ऑपरेशन के दौरान भगवती देवी न सिर्फ होश में थीं, बल्कि सामने लगी स्क्रीन पर अपनी सर्जरी को लाइव देखती भी रहीं।

टाटा मोटर्स अस्पताल के हेड मेडिकल सर्विसेज डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मरीज की उम्र, उच्च रक्तचाप और बोलने व स्मृति की समस्या को देखते हुए अवेक क्रैनियोटॉमी तकनीक अपनाई गई। इस तकनीक से डॉक्टर लगातार मरीज की वाणी और स्मृति की जांच करते रहे, जिससे सर्जरी के बाद भाषा और बोलने की क्षमता प्रभावित नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/jacqueline-fernandez-gets-a-setback-from-the-supreme-court-did-not-get-relief-in-the-money-laundering-case/

उन्होंने कहा, “यह एक चुनौतीपूर्ण मामला था, खासकर क्योंकि मरीज बुजुर्ग थीं और उन्हें उच्च रक्तचाप के साथ-साथ बोलने और याददाश्त की समस्या भी थी। हमारी टीम ने अवेक क्रैनियोटॉमी तकनीक से सर्जरी की योजना बनायी। इस तकनीक की खासियत है कि मरीज ट्यूमर डीकंप्रेशन के दौरान जागा रहता है, ताकि सर्जरी के बाद बोलने और भाषा पर कोई असर न पड़े।”

फिलहाल भगवती देवी की स्थिति स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रही हैं। टाटा मोटर्स अस्पताल की यह उपलब्धि उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता का प्रमाण है, जिसने जटिल और जोखिमपूर्ण सर्जरी को भी सफलतापूर्वक संभव बनाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments