एवियन इन्फ्लूएंजा रोकथाम के लिए टास्कफोर्स बैठक, जिलाधिकारी ने विभागों को सतर्क रहने के निर्देश - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एवियन इन्फ्लूएंजा रोकथाम के लिए टास्कफोर्स बैठक, जिलाधिकारी ने विभागों को सतर्क रहने के निर्देश

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए विशेष टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि बर्ड फ्लू कुक्कुट पक्षियों की अत्यंत संक्रामक बीमारी है, जो ‘ऑमिक्सी’ नामक विषाणु से होती है और इसका संक्रमण कुछ घंटों से तीन दिनों के भीतर फैल सकता है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन, वन एवं सिंचाई विभाग को निरंतर भौतिक व सीरो सर्विलांस जारी रखने, स्वास्थ्य विभाग को एंटीवायरल दवाओं के पर्याप्त स्टॉक और आरआरटी टीम के स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने, राजस्व विभाग को कलिंग क्षेत्र का मानचित्र तैयार रखने तथा लो.नि.वि. को जेसीबी, फॉगिंग व जेटिंग मशीनें तैयार रखने के निर्देश दिए।
वर्तमान में जिले में 165 लेयर और लगभग 350 ब्रॉयलर कुक्कुट प्रक्षेत्र चिन्हित हैं, जिनमें करीब 13 लाख मुर्गियां हैं। बर्ड फ्लू से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस/कलिंग टीम और 16 सर्विलांस टीम गठित की जा चुकी हैं। राजकीय पशु चिकित्सालय, देवरिया सदर में ‘बर्ड फ्लू कंट्रोल रूम’ स्थापित है, जिसके नोडल अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह (मो. 9415833790) हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक न तो भौतिक निरीक्षण और न ही लैब जांच में जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी असामान्य स्थिति की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें।