Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedकिसानों को अनुदान पर तिरपाल और कस्टम हायरिंग सेंटर वितरित

किसानों को अनुदान पर तिरपाल और कस्टम हायरिंग सेंटर वितरित

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)विराट किसान मेला कुशीनगर 2026 का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र, पड़ौना में किया गया। यह मेला कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण और किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चार दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के मा. राजेश्वर सिंह, मंत्री द्वारा किया गया, जिन्होंने कृषि प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने और गौ-पालन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
मंत्री जी ने किसानों को नीलगाय से फसलों की सुरक्षा के लिए गाय के गोबर का घोल फसल पर छिड़कने की सलाह दी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सरगटिया के वैज्ञानिक कु. रिद्धि वर्मा ने मिलेट्स (श्रीअन्न) की खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक लकी तिवारी ने रबी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन, चूहा नियंत्रण तथा कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धता और अनुदान की विस्तृत जानकारी दी।

ये भी पढ़ें – खतौनी सुधार अभियान: किसानों के अधिकार और योजनाओं तक सीधी पहुंच

मेले में प्रगतिशील किसान हरिशंकर राय ने प्राकृतिक खेती और नीलगाय से फसल सुरक्षा के अपने अनुभव साझा किए। मंत्री जी ने मैनुदीन अंसारी, जाकिर हुसैन, राम नरेश सिंह, सुग्रीव शर्मा और शम्भू कुशवाहा को 50 प्रतिशत अनुदान पर तिरपाल, जबकि सुरेन्द्र दुबे को 80 प्रतिशत अनुदान पर कस्टम हायरिंग सेंटर वितरित किया।
डा. विनय कुमार मिश्र और डा. वाई. पी. भारती ने गन्ना की उन्नत खेती, चूहा नियंत्रण और मृदा परीक्षण के महत्व पर किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
किसानों के लिए यह मेला आधुनिक कृषि तकनीकों को समझने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर साबित हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments