Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतरकुलवा के वेल्डर की दुबई में मौत

तरकुलवा के वेल्डर की दुबई में मौत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तरकुलवा क्षेत्र के एक युवक वेल्डर का वर्कशॉप में काम करते समय दुबई में मौत हो गई।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई।युवक घर की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु घर परिवार छोड़ विदेश गया था।लेकिन परिजन पर आपत का पहाड़ टूट पड़ा।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी भृगुनाथ यादव 25 वर्ष पुत्र विजय मल्ल यादव परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सात माह पहले दुबई गए थे ।जो एक प्राइवेट कंपनी में वेल्डिंग का काम करते थे। सोमवार की शाम को काम करने के दौरान अचानक उनके सिर पर लोहे का पाइप टूटकर गिर गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वर्करों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए ले गए।जहां इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।कंपनी मालिक ने घटना की जानकारी फोन द्वारा परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई।पत्नी नेहा का रो रो कर बुरा हाल है।उधर सूचना मिलते ही दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments