Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedतमिलनाडु के रहने वाला अन्तर्राजीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

तमिलनाडु के रहने वाला अन्तर्राजीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” व शहर मे हो रहे चोरी के अपराध के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर मय टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर अभियुक्त आर. भरत कुमार पुत्र रेंगन निवासी ग्राम गांधीनगर खरीबाकसर कालोनी मल्लय पट्टी थाना रामजीनगर जनपद त्रिच्ची उर्फ त्रिच्चनापल्ली तमिलनाडु के कब्जे से चोरी के 05 अदद बैग, 08 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड, 01 अदद डी.एल.व चोरी के कुल 38,140 रुपये तथा चोरी के अन्य कागज़ात व सामान बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम सब का “रामजीनगर गैंग” नाम से गैंग है । हमारे गैंग में कई लोग है, जो तमिलनाडु के रहने वाले है और वहा से आकर बड़े-बड़े शहरों में चौराहों और बाजारों में खड़े होकर उन गाड़ियों को चिन्हित करते हैं, जिसके पिछले सीट पर बैग होता है और मौका देखकर गाड़ी चला रहे व्यक्ति के पास 10-10 रूपये का नोट गिराकर या उसकी गाड़ी के अगले हिस्से में मोबिल आयल फेक कर इशारा करते है, जिसके तुरन्त बाद वह गाड़ी में बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतरता है तभी हमारे अन्य साथी पीछे का गेट खोल कर उसमे रखे हुए बैग की चोरी कर लेते हैं । उस बैग को अपने अन्य दूसरे साथी को देकर हम आगे निकल जाते है । इसी तरह हम एक दिन में कई घटनाएं कारित करते है । गाड़ी अगर सुन सान जगह पर भी खड़ी रहती है तो उसका शीशा तोड़ कर उसमे से भी बैग चोरी कर लेते हैं ।
अन्तरर्राजीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय, चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ,
हे0.का0.मौहशीन खान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर,
का0 संजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर,
का0 संदीप कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments