
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा कुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा जनपद स्थित छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत किए जा रहे इंतजाम का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के क्रम में पडरौना दरबार रोड राधा वल्लभ मंदिर के पास स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, घाट की सफाई स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पडरौना को घाटों की साफ-सफाई स्वच्छता हेतु निर्देशित किया। उप जिलाधिकारी महात्मा सिंह को घाट पर व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया और क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह को घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस