
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व सनातन संघ की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लिया गया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह त्योहार केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में नारी के सम्मान और संरक्षण का संदेश भी देता है। इस अवसर पर महिलाओं के रक्षा-सूत्र बांधकर उनके प्रति आदर और सहयोग का वचन दिया गया।
संघ के सदस्यों ने कहा कि सनातन संस्कृति में नारी को शक्ति और सृजन का प्रतीक माना गया है, इसलिए प्रत्येक पुरुष का कर्तव्य है कि वह उनकी गरिमा और अधिकारों की रक्षा करे। और बहनों को उपहार स्वरूप धार्मिक पुस्तकें और सुरक्षा संबंधी किट भी प्रदान करें।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश
एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत के साथ पकड़ा