August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला, माला पहनाकर मारा थप्पड़ — आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ा

रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) से अलग होकर “अपना समाज पार्टी” की स्थापना करने वाले और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज रायबरेली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अप्रत्याशित हमला हुआ। यह घटना उस समय घटी जब एक व्यक्ति ने मंच पर पहुंचकर पहले उन्हें माला पहनाई और फिर अचानक पीछे से थप्पड़ जड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मंच पर जब वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी एक युवक ने सम्मान प्रकट करने के बहाने उनके पास पहुंचकर उन्हें माला पहनाई और मौका देखकर पीछे से जोरदार थप्पड़ मार दिया। घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को तुरंत काबू में कर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में युवक की मानसिक स्थिति, राजनीतिक उद्देश्य या किसी व्यक्तिगत रंजिश की बात सामने आ सकती है, जिसे लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा, “यह हमला मेरी आवाज़ दबाने का प्रयास है, लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं। लोकतंत्र में असहमति का अधिकार सबको है, लेकिन हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”

इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। विभिन्न दलों के नेताओं ने हमले की निंदा की है और इसे लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला बताया है।

रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। आरोपी युवक पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।