Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedडीएसपी के ठिकानों पर एसवीयू का छापा, करोड़ों की अघोषित संपत्ति बरामद

डीएसपी के ठिकानों पर एसवीयू का छापा, करोड़ों की अघोषित संपत्ति बरामद

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जहानाबाद (मुख्यालय) के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसवीयू ने शुक्रवार को पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित उनके आवास एवं ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ।

एसवीयू ने थाना कांड संख्या-16/2025 के तहत यह मामला दर्ज किया है। यह केस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) एवं भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है।

छापेमारी में बरामद संपत्ति
जांच में खुलासा हुआ कि डीएसपी संजीव कुमार की पत्नी के नाम पर 10 ट्रक रजिस्टर्ड हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, पटना के रामनगरी में चार मंजिला निजी मकान, बेगूसराय में 23.5 लाख रुपये मूल्य की चार कृषि योग्य जमीन, खगड़िया में 20 लाख रुपये का प्लॉट, समस्तीपुर में 11 लाख रुपये का भूखंड, एक महिन्द्रा एसवीयू वाहन, एक मोटरसाइकिल, 38 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं।

बैंक खातों में भी मिली बड़ी रकम
पत्नी के नाम पर आइसीआइसीआइ बैंक में एक करंट अकाउंट और एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया तथा आइडीबीआइ में कई खाते पाए गए हैं। खातों में मौजूद राशि और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। तलाशी में मिले नए दस्तावेजों के आधार पर बरामद संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

एसवीयू की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसी अब बरामद दस्तावेजों और संपत्तियों के स्रोत की गहन जांच करेगी।

फोटो पीके के सौजन्य से

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments