देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में दिनांक 22 से 25 दिसंबर 2022 तक आयोजित तृतीय ऑफिशियल स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र माधव बर्मा में 63 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय एवं देवरिया जनपद का नाम रोशन किया। इनका चयन बेंगलुरु में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है माधव के इस शानदार उपलब्धि पर प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र एवं प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्र ने मिठाई खिलाकर माधव को बधाई दी, शारीरिक शिक्षक मंतोष मौर्य ने नेशनल मे भी माधव को गोल्ड मेडल जीतने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। तथा महाविद्यालय से हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर प्रो.वाचस्पति द्विवेदी प्रो. प्रोफेसर शैलेंद्र राव प्रो. अशोक सिंह, प्रो.नाजिश बानो, प्रो. अरविंद कुमार डॉ भूपेश मणि त्रिपाठी,डॉ विवेक मिश्रा, डॉ चंद्रेश बारी,डॉ पुनीत सिंह डॉ राजकुमार आदि लोगों ने भी बधाई दी।
More Stories
बीज एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों पर बीज-खाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं कालाबाजारी रोकने हेतु छापेमारी
डीडीयू: शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की कविताओं को प्रकाशित करेगा अंग्रेजी विभाग
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक