Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedमेरठ में तीन मासूमों की संदिग्ध मौत, इलाके में मातम और गुस्सा

मेरठ में तीन मासूमों की संदिग्ध मौत, इलाके में मातम और गुस्सा

मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के सिवाल खास कस्बे में रविवार सुबह लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव सोमवार को एक पानी से भरे खाली प्लॉट से बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान शिवांश, ऋतिक और मानू के रूप में हुई है। तीनों बच्चे संदिग्ध हालात में गायब हुए थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने जानी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की थी, लेकिन अगली सुबह लाशें मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों की हालत देख रो-रोकर बुरा हाल कर लिया। गुस्साए लोगों ने सिवाल चौकी का घेराव कर लिया और शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। भारी हंगामे के बीच पुलिस अधिकारियों और कस्बे के जिम्मेदार लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि मासूमों को मारकर प्लॉट में फेंका गया है। उनका कहना है कि इससे पहले भी इलाके में बच्चों की संदिग्ध मौतें हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सरधना और एसपी देहात मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी महेश राठौर और चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। अधिकारियों ने शीघ्र और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे कस्बे में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिससे सच्चाई सामने आ सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments