Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedहाजीपुर में छात्र की संदिग्ध मौत, नाले से मिला शव , हत्या...

हाजीपुर में छात्र की संदिग्ध मौत, नाले से मिला शव , हत्या की आशंका

हाजीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) हाजीपुर के कटहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर सेहान मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के सामने स्थित नाले से रविवार एक 14 वर्षीय छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अख्तियारपुर सेहान गांव निवासी दिलीप साह के पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि साहिल की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को गांव के कुछ युवक स्कूल गेट के पास पुलिया पर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी एक युवक की नजर नाले के पानी में उपलाते शव पर पड़ी। उसने शोर मचाया तो आस-पास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना तुरंत कटहरा थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

शनिवार शाम से था लापता
मृतक के परिजनों के अनुसार, साहिल शनिवार शाम करीब 7 बजे घर से निकला था और मां को बताया था कि एक व्यक्ति बुला रहा है, उससे मिलने जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह नाले से शव मिलने की खबर ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घर के पास ही बेटे का शव देखकर मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उससे छोटी बहन सलोनी (10) और छोटा भाई आलोक (7) है। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस से स्कूल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की मांग की है।

गांव में तनाव का माहौल
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग इस घटना की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments