July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकलांगता को मात देकर आर्म्स रेसलिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए सूर्य प्रकाश शर्मा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.’ इस कहावत को सच किया है देवरिया जिले के दिव्‍यांग आर्म्स रेसलिंग के खिलाड़ी सूर्यप्रकाश शर्मा ने। दोनों पैरों से विकलांग सूर्य प्रकाश शर्मा आर्म रेसलिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और अपने हौसले के दम पर इस खेल में वह चार बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं। उनका कहना है कि इंसान तन से नहीं बल्कि मन से विकलांग होता है।

चार बार विश्व चैंपियन रहे हैं शर्मा

देवरिया जिले के मूड़ाडीह गांव के निवासी 31 वर्षीय सूर्य प्रकाश शर्मा जन्म से ही दोनों पैरों से विकलांग है। लोगों ने उनकी विकलांगता का मजाक उड़ाया। मगर उन्होंने हार नहीं मानी। बीटेक और एमबीए की डिग्री लेने के बाद शर्मा आर्म्स रेसलिंग के मैदान में उतर पड़े और अपने से मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराकर चार बार न केवल विश्व चैंपियनशिप जीती बल्कि गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम ऊंचा किया। शर्मा अभी तक दर्जन भर से ऊपर देशों में 45 प्रतियोगिता खेल चुके हैं। इसमें 30 खेलों में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटाई है।

विकलांग और मंदबुद्धि बच्चों के लिए खोलेंगे प्रशिक्षण केंद्र , निशुल्क होगा पशिक्षण

बीते सितंबर माह में ग्रीस में हुए आर्म रैसलिंग में उन्होंने पोलैंड के जाने-माने आर्म्स रेसलर को हराकर गोल्ड मेडल जीता और विश्वचपियन अपने नाम किया। सूर्य प्रकाश शर्मा का 2028 में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों की तैयारी में जुटे हैं। रविवार को अपने गृह जनपद देवरिया जिले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इंसान अगर ठान ले तो कुछ भी कर सकता है। सूर्यपकाश अब मंद बुद्धि और विकलांग बच्चों के लिए एक विद्यालय और प्रशिक्षण केंद्र खोलने की तैयारी में जुटे हैं। जहां निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सके लिए देवरिया जिले में उन्होंने जमीन भी चिंतित कर लिया है। बहुत जल्द ही वह इसे अमली जामा पहनाएंगे।

2028 में आयोजित होने वाले पैरा ओलंपिक की कर रहे हैं तैयारी

सूर्यपकाश ने बताया कि अभी तक वह रोमानिया, कजाकिस्तान, ग्रीस, पोलैंड समेत दर्जनों देशों में आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। अब वह 2028 में आयोजित होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों की तैयारी में जुटे हैं। शर्मा वर्तमान में आर्म रैसलिंग के साथ-साथ फाइटिंग प्रतियोगिता में भी हाथ आजमाना चाह रहे हैं। इसके लिए वह शूटिंग कर अभ्यास कर रहे हैं।