गोरखपुर (राष्ट्र की परंपरा) एडीजी ज़ोन मुथा अशोक जैन ने सोमवार को गोरखपुर पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और उससे जुड़ी सभी प्रमुख शाखाओं का व्यापक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक कार्यप्रणाली, रख-रखाव, अनुशासन और संसाधनों की उपलब्धता की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। यह ADG Zone Inspection in Gorakhpur सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें –शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हर्ष फायरिंग ने ली युवक की जान
निरीक्षण की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड से की गई, जहां ड्यूटी पर तैनात जवानों से बातचीत कर उपस्थिति रजिस्टर, हथियारों के रख-रखाव और सुरक्षा मानकों का परीक्षण किया गया। एडीजी जैन ने जवानों को सतर्क, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश दिया।
इसके बाद आरटीसी (रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर) में प्रशिक्षण गतिविधियों की समीक्षा करते हुए, प्रशिक्षकों को आधुनिक पुलिसिंग तकनीकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ पुलिस बल को भी तकनीकी रूप से सक्षम होना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें –थाईलैंड कम्बोडिया संघर्ष: ट्रम्प की शांति योजना फिर से विफल
एमईएस शाखा में भवनों की स्थिति, मरम्मत कार्य और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं एमटी शाखा में पुलिस वाहनों की स्थिति, मेंटेनेंस रिकॉर्ड और उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया गया। एडीजी ने स्पष्ट किया कि गश्त व आपात सेवाओं में लगे वाहन हर समय फिट और तैयार रहने चाहिए।
कैंटीन निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री गुणवत्ता, मूल्य सूची और पारदर्शिता की जांच की गई। उन्होंने जवानों के लिए उचित, स्वच्छ और मानक-आधारित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए, जल्द सुधार के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें –150वीं वर्षगांठ पर वंदे मातरम् की गूंज: स्वदेशी आंदोलन से आज तक की कहानी
निरीक्षण के उपरांत एसएसपी कार्यालय में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें लंबित प्रकरणों, फाइलों के निस्तारण, रिकॉर्ड प्रबंधन और प्रशासनिक दक्षता जैसे विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने सभी शाखाओं को समयसीमा का अनिवार्य रूप से पालन करने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें –पथरा गांव में जहरीला लड्डू बना मौत का कारण? दो मासूमों की दर्दनाक मौत
इस दौरान एसएसपी राजकरन नय्यर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी जैन ने कहा कि पुलिस की साख जनता के विश्वास से जुड़ी होती है, इसलिए हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है।
