Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है

सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है

भारत को अब फिर से एक और
सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत है,
ग़ुलाम कश्मीर में आतंकवाद ख़त्म
करने की तुरंत बड़ी आवश्यकता है।

ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर,
शारदा पीठ मंदिर की सुरक्षा हित,
पाक की सेना से स्वतंत्र कराना है,
शत्रु के नापाक इरादे ध्वस्त करना है।

शारदा – पीठ मंदिर परिसर को
शत्रुसेना ने अपवित्र कर डाला है,
सामिष भोजन और मदिरापान
का अपवित्र अड्डा बना डाला है।

आतंकवाद फिर बढ़ चढ़ कर,
भारत के भीतर भी फैल रहा है,
दो अफ़सर तीन सैनिक कायरों
ने छिपकर शहीद कर डाला है।

अब किस दिन हमारी यह विशाल
सैन्य – शक्ति हमारे काम आएगी,
आदित्य दुश्मन को भारतीय सेना
की शक्ति कब दिखलाई जाएगी।

कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments