सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि कार्यवाही पर लगाई रोक - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि कार्यवाही पर लगाई रोक

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रही मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी। यह मामला दिसंबर 2022 में राहुल गांधी द्वारा अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर हुए संघर्ष के दौरान दिए गए बयान से जुड़ा है।

राहुल गांधी ने उस समय दावा किया था कि चीनी सेना ने भारतीय सैनिकों की पिटाई की थी। इस बयान को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को उनके बयान को लेकर कड़ी फटकार लगाई और कहा कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, ऐसे में इस प्रकार की टिप्पणी देश की छवि को नुकसान पहुंचाती है। अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा, “यदि आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ऐसा नहीं कहते।”

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई तक राहुल गांधी के खिलाफ चल रही मानहानि कार्यवाही पर रोक लगाने का आदेश दिया है। साथ ही, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राजनीतिक बयानबाजी में भी जिम्मेदारी और मर्यादा का पालन किया जाना चाहिए।

यह मामला अब आगे की सुनवाई में तय होगा कि मानहानि कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा या इसे खारिज कर दिया जाएगा।